जेम्स बॉन्ड के नाम से मशहूर हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग की दीवानगी अभी भी बुलंदियो पर है। और उन्हें जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली दो फिल्मों में अभिनय के लिए निर्माता ने 1000 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए हां नही की है।
48 वर्षीय अभिनेता क्रेग ने जेम्स बॉन्ड सीरीज की चार फिल्म कैसिनो रॉयल, क्वांटम ऑफ सोलेस, स्काईफॉल, स्पेक्टर में काम किया है। एक इंटरव्यू में क्रेग ने कहा था कि वो बांड का किरदार निभाने से पहले अपने हाथ की नसें काटना पसंद करेंगे। इसके बाद भी निर्माता उनका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
जेम्स बॉन्ड-वो जासूस जिसके पास गोली मारने का लाइसेंस है। हॉलीवुड फिल्मों का सबसे लोकप्रिय जासूस किरदार, जिसे निभाने के लिए बड़े-बड़े अभिनेता बेकरार रहते हैं। ऐसे किरदार को निभाने के लिए भला कौन मना करेगा अगर उसे इस किरदार को निभाने के लिए मिलें करीब एक हजार करोड़ रुपये मिले तो।