मायापुरी अंक 01.1974
प्रसिद्ध चरित्र एवं हास्य अभिनेता जानकीदास से उनके निवास स्थान जानकी कुटीर में मुलाकात हुई। जानकीदास अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यक्तित्व है और उन्होनें ऐस-ऐसे कार्य किए है जिन पर कोई भी गर्व कर सकता है। खेल के मैदान में प्रसिद्ध साइकोलोजिस्ट के रूप में चैम्पियन रहे है। देशभक्त के रूप में महात्मा-गांधी से प्रेरणा लेकर यूरोप में राष्ट्रीय ध्वज फहराने गौरव प्राप्त किया।
ख्याति प्राप्त पत्रकार लेखक एवं प्राडक्शन डिजाइनर जानकीदास ने 30 वर्षों के अपने कलाकार जीवन के रोचक अनुभव सुनाए। भारतीय फिल्मोद्योग की प्रचीन परम्परा और वर्तमान विचारधारा तथा कार्यप्रणाली के संदर्भ में अनेको ठोस सुझाव दिए। ये उनकी मिलनसारिता और हंसमुख स्वभाव का ही परिणाम है कि सैकड़ो फिल्मों में एक साथ व्यस्त रहते हुए भी वे अपने शुभचिंतको के लिए समय निकाल लेते है और हर काम करने के लिए तैयार रहते है।
‘मायापुरी’ फिल्म साप्ताहिक के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए जानकीदास ने कहा कि, मुझे पूरी आशा है कि ‘मायापुरी’ कलाकारों का सच्चा प्रतिनिधित्व करेगी।