सलमान खान :– विश्व के सबसे बेहतरीन शिक्षक (जैसा कहा जाता है) श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के इस प्यार भरे त्यौहार पर मैं सारे कृष्ण भक्तों को ढेर सारी शुभकामनायें देता हूँ। इस दिन खूब आंनद, मस्ती , खेल कूद और निर्मल खुशियां मनाने का दिन है। बरसात की आखरी झड़ियों में बालगोपालों का दल जब गली गली शोर मचाते, मटकियाँ फोड़ते ढोल बजाते, भीगते, पिरामिड बनाते नजर आते है तो मन में जोश और आनन्द हिल्लोरे लेने लगता है, मैने कई फिल्मों में भी यह दृश्य दिए है, जैसे ‘ चांदी की डाल पर सोने का मोर- -‘। बस एन्जॉय कीजिये।
जन्माष्ठमी के त्यौहार को बस एन्जॉय कीजिये – सलमान खान
1 min
