लता मंगेशकर ताई :– जी हाँ, जन्माष्टमी मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है। इस दिन कृष्ण जन्म के उत्सव को जिस धूम धाम से मनाया जाता है उसे देखकर मन में ख़ुशी की लहर उठती है। मेरी तरफ से सब कृष्ण भक्तों को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई। ( पाठकों को तो पता ही होगा कि फिल्म तथा गैर फिल्म संगीत में जितने भी कृष्ण, राधा, मीरा या यशोदा पर गीत बने, उनमे ज्यादातर लता ताई ने ही अपनी आवाज़ दी है, जैसे यशोमति मैया से बोले नंदलाला–)
जन्माष्टमी मेरे पसंदीदा त्योहारों में से एक है – लता मंगेशकर
1 min
