मुम्बई में पंजाबी ग्लोबल फाउंडेशन की गुरप्रीत कौर चड्ढा ने फिल्म ‘वैसाखी लिस्ट’ की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस मौके पर फिल्म व टीवी के स्टार्स जिमी शेरगिल, सुनील ग्रोवर, डा अंजू अरोड़ा, राणा जंग बहादुर, ईशान कपूर, डायरेक्टर समीप कांग, दीपू पॉल, प्रीति भल्ला, शक्ति शुक्ला, अभिषेक अवस्थी, अंकिता गोस्वामी, पूनम पांडे, मोहित बघेल, शिप्रा गोयल, साहिल सोलंकी, नीलोफ़र गैसावत मौजूद रहे। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सुनील ग्रोवर, श्रुति सोढ़ी, जसविंदर भल्ला, बिन्नू ढिल्लों व गुरप्रीत घुग्गी अहम किरदार में दिखेंगे।




