बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम को अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। अरुणाचल प्रदेश टूूरिज्म के सचिव जोराम बेदा ने एक बयान में यह जानकारी दी हैं।
उन्होंने कहा की, ‘‘इस साल हमारा ध्यान पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने और अरुणाचल प्रदेश को ‘निश्चित रूप से देखने, निश्चित रूप से अनुभव करने’‘ वाला राज्य बनाने पर है। इसके लिए हमें ऐसे भागीदारों की जरुरत है, जो हमारी तरह विचार रखते हों और हमारी सोच को समझते हुए इस मार्ग को हासिल करने में हमारे मददगार साबित हो सकें।’’
उन्होंने यह भी कहा कि वियाकॉम 18 के रूप मे हमें ऐसा भागीदार मिला है। जिसने जॉन अब्राहम को हमारे साथ जुड़ने में हमारी मदद की जॉन एक अच्छे और काफी समझदार इन्सान हैं।