हॉटस्टार के शो ‘एम बोले तो’ में जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ के प्रमोशन करते नज़र आए। हालांकि फिल्म रिलीज़ हो चुकी है व फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। शो की होस्ट आरजे मलिश्का के साथ जॉन ने बहुत से सीक्रेट्स शेयर किये जिसमें उन्होंने बाइक के प्रति अपने प्यार के किस्से ब्यान किये। जॉन ने अपना सबसे बड़ा सीक्रेट शेयर किया जिसमे उन्होंने बताया कि वह रात को बिना कपड़ो के सोते है। साथ ही अपनी फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ के बारे में भी रूबरू कराया, दोनों ने शो पर डम्बल्स के साथ डांस भी किया।
हॉटस्टार के ‘एम बोले तो’ शो में अपने सीक्रेट्स शेयर किए जॉन अब्राहम ने
1 min
