मुंबई जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म ‘फोर्स 2’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा, ताहिर राज भसीन, डायरेक्टर अभिनय देव, प्रोड्यूसर विपुल शाह, वायकॉम मोशन पिक्चर्स के सीईओ अजीत अंधारे मौजूद रहे। फोर्स 2 एक एक्शन फिल्म है सोनाक्षी रॉ में काम करने वाली ऑफिसर हैं, जबकि जॉन मुंबई पुलिस के एसीपी यशवर्धन के रोल में फिर दमदार भूमिका में होंगे। फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी।







