बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु व करण सिंह ग्रोवर की शादी की खबर सुर्खियों में बनी हुई है। करण सिंह ग्रोवर से पहले बिपाशा व जॉन अब्राहम काफी समय तक एकसाथ थे। लेकिन दोनों के ब्रेकअप ने सभी को चौंका दिया था। हालांकि इस बात को काफी वक्त बीत चुका है लेकिन बिपाशा और जॉन के बीच तकरार अब भी कम नहीं हुई है। हाल ही में जॉन से जब बिपाशा की शादी को लेकर सवाल किया तो सभी को उम्मीद थी कि वह बिपाशा को उनकी शादी के लिए शुभकामनाएं देंगे, लेकिन जॉन से ऐसा कुछ भी नहीं बल्कि उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया कि जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जॉन से जब पूछा गया कि बिपाशा और करण की शादी के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? इस पर जॉन ने बिना कोई जवाब दिए सवाल को ही नजरअंदाज कर दिया और यह सवाल पूछने वाले रिपोर्टर के माइक पर हाथ मारकर उसे पीछे कर दिया। इसके बाद वह वहां से चले गए। जॉन की इस हरकत को देखकर लगता है कि उनका गुस्सा इतने वक्त के बाद भी शांत नहीं हुआ है।
जानिए बिपाशा की शादी को लेकर क्या बोले जॉन
1 min
