रोहित धवन की फिल्म ‘ढिशूम’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बीच फिल्म के सितारें जॉन अब्राहम, वरुण धवन व जैकलिन फर्नाडीस महबूब स्टूडियो में मस्ती के मूड में नज़र आए। फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में भी हुई, जहां तीनों कलाकारों ने शूटिंग के साथ खूबसबरत जगह का भरपूर आनंद लिया। साथ ही फिल्म ‘ढिशूम’ 29 जुलाई को रिलीज होगी।