वर्ष 1997 की हिट कॉमेडी फिल्म ‘जुड़वा’ के सीक्वल का ऐलान हो चुका है. वहीं अब निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. ‘जुडवां 2′ अगले साल 29 सितंबर को रिलीज होगी।
Mark your calendars!
Judwaa2 releasing on 29.09.17 Directed by #DavidDhawan *ing @Varun_dvn x2 Produced By #SajidNadiadwala #29Sept17Judwaa2— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) September 15, 2016
फिल्म में अभिनेता वरुण धवन दोहरी भूमिका में नजर आयेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि वरुण इस फिल्म के लिए सलमान खान से ट्रेनिंग लेंगे। फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन करेंगे।
बता दें कि यह फिल्म 1997 में आई सलमान खान की हिट फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है। उस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे।
इस फिल्म में भी पहली फिल्म की तरह दो एक्ट्रेस लीड रोल में होंगी। खबरों की माने तो फिल्म में जैकलीन फर्नाडिस और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हो सकती हैं।