खाने पीने की बात चली तो याद आया कि जूही भी अब अपने चाहने वालों को खिलाने पिलाने का ठेका ले चुकी है। जी नहीं, मुफ्त में नहीं। मैं बात कर रही हूं मुंबई के उस खास पिजारिया की जिसे जूही के पतिदेव जय मेहता तथा खुद जूही चला रही है। जूही ने बताया कि उसके इस रेस्तंरा में बेहद लजीज़ इटेलियन फूड सर्व किया जाता है, खास कर पिज़ा। मैं तो आजकल अकसर भूख लगते ही खुद अपने रेस्तंरा में जा डटती हूं। जब पूछा गया कि क्या वह इस रेस्टाॅरेन्ट का व्यवसाय खुद संभालती है तो वह बोली कि दरअसल यह उनके पति संभालते हैं, लेकिन वह परोक्ष रूप से जुड़ी हैं क्योंकि उसके पास इतना वक्त नहीं है कि एक्टिव हिस्सा ले। आपको तो पता है जुही सिर्फ अभिनेत्री नहीं वह एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की को-ओनर भी है साथ ही पति के साथ कई अन्य व्यवसायों से भी जुड़ी है। खैर..पिज़ा खाने की इच्छा हो तो जूही के रेस्तंरा में जाईये..शायद जूही भी वही मिल जाये…आई लव यू क..क..क..किरण।
जूही चावला से पूछो अच्छा पिज़ा कहां मिलता है
1 min
