फिल्मों के इतिहास में फिल्म जुरासिक वर्ल्ड संसार की तीसरी सबसे कामयाब फिल्म बन गयी है । संसार में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों के मामले में ‘अवतार’ और ‘टाइटैनिक’ के बाद ‘जुरासिक वर्ल्ड’ का नाम शामिल हो गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म ने 1.52 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर के एक नया इतिहास रच दिया है। ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जापान में पांच अगस्त को रिलीज होगी। ‘जुरासिक वर्ल्ड’ टॉप पर जाती दिखाई दे रही है।
‘टाइटैनिक’ के 2.18 बिलियन डॉलर और ‘अवतार’ के 2.79 बिलियन डॉलर के आंकड़े के पीछे खड़ी है। यह फिल्म भारत में 11 जून को रिलीज हुई थी।