आज की तारीख में जब ज्यादातर बाॅलीवुड नायिकाएं एक जैसी दिखती है, एक जैसे कपड़े पहनती है और लगभग एक जैसी फिल्में करती है वहाँ कंगना रनोट ने यह साबित कर दिया है कि वह सबसे वाकई में अलग है। उसकी फिल्में देखिए, उसके पहनावे, ड्रेस सेन्स और विचारों में कुछ ऐसी नई बातें है जो उसे सबसे अलग थलग खड़ा कर देती है, कंगना खुद कहती है, ‘‘जी हाँ, लोग समझते हैं मैं कुछ अलग तरह की हूँ, मेरे पैरेन्टस भी यही सोचते हैं कि कुछ तो अलग है मुझमें, यानि अपनी उम्र से आगे की सोचती हूँ मैं।’’ दरअसल कंगना सिर्फ सत्ताईस वर्ष की है लेकिन उसकी सोच और बर्ताव उसकी हमउम्र लड़कियों से एकदम अलग है। यहाँ तक की जब वह अपने परिवार से मिलने घर जाती है तो वह चाहती है कि परिवार के हर सदस्य को अलग-अलग वक्त दे सके। वह एक साथ सबको घुमाने फिराने या लंच डिनर के लिए नहीं ले जाना चाहती है। देखा, कंगना की खनखनाहट सबसे जुदा है।
कंगना की खनखनाहट सबसे जुदा है
1 min
