आज के जमाने में जब पूरी दुनिया स्मार्टफोन की चपेट में दीन दुनिया भुला कर सिर्फ टेक्नोलॉजी में जीने लगे हैं, ऐसे में सेलेब्रिटीज का जीवन भी इससे इतना जुड़ा हुआ नजर आता है कि दोनों एक सिक्के के दो पहलू नजर आते हैं। इसी सिलसिले में विद्या बालन से बात हो रही थी जिन्होंने बहुत समय अपने को फेसबुक से दूर रखने के बाद आखिर झिझकते झिझकते उसे ज्वाइन कर ही लिया। विद्या बोली की बहन प्रियामणि ने उसे फ़ेसबुक ज्वाइन करने के लिए बहुत मोटिवेट किया और अब धीरे-धीरे वह फेसबुक की आदी होती जा रही है, उन्हें सबसे अच्छी बात यह लग रही है कि वे उसमें जितना मर्जी बातें शेयर कर सकती है क्योंकि उसमें स्पेस अनलिमिटेड है। टेक्नोलॉजी की बात पर उनका मानना है कि यह बहुत अच्छी चीज है क्योंकि इस माध्यम से हम ना सिर्फ वर्तमान में बल्कि पुराने कोई हुए स्कूल फ्रेंड, कॉलेज फ्रेंड, पड़ोसी से भी जुड़ सकते हैं, लेकिन हम इसका इस्तेमाल किस हद तक करें यह हम पर निर्भर करता है। विद्या ने बताया कि कई बार निरंतर बजते फोन से थक कर वे उसे साइलेंट पर रख देती है। संडे को तो वह किसी कॉल का जवाब नहीं देती और जरूरी मीटिंग के दौरान भी अपने फोन को फेस डाउन रखती है। विधा कहती है “सोशल मीडिया के प्रति जुनून रखना ठीक नहीं।”
सन्डे को विद्या बालन किसी कॉल का जवाब नही देती है
1 min
