बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान और खूबसूरत अदाकारा काजोल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म दिलवाले को लेकर सुर्खियों में हैं।
हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरूख खान ने इस बात को इमानदारी से कबूल करते हुए कहा कि वह और काजोल दुनिया के सबसे बुरे डांसर है। शाहरूख खान ने ट्वीट किया, ‘काम से ज्यादा मुझे कुछ पसंद नहीं। इससे भी बढ़िया रहा रात में काजोल के साथ डांस की शूटिंग करना। हम दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं। ईमानदारी से स्वीकार कर रहा हूं।
There’s nothing I like more than working. A dancing nite with Kajol even better.V r the worst best dancers in the world!!! Honest confession
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 14, 2015
लेकिन कोई है जो इस बात को नहीं मानता और वो हैं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उन्होंने शाहरुख़ के ट्वीट के जवाब में लिखा ‘गलत, तुम दोनों सबसे अच्छे हो…सबसे बुरा तो मैं हूं। मैंने भी रात भर से डांस करके अपने आपको सही साबित कर दिया है।’
@iamsrk WRONG .. !! You both are the best best .. I AM THE WORST WORST !! Been dancing all night too and have proved myself right !! HUUHAA
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 14, 2015
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘दिलवाले’ में वरूण धवन और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन शाहरुख़ की इस बात से एक शख्स सहमत नहीं हैं और वे हैं कोई और नहीं अमिताभ बच्चन।