कमल हासन जल्द ही एक फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे,फिल्म का अभी नाम फाइनल नही किया गया है । ये फिल्म एक तमिल-तेलूगु फिल्म होगी। मायापुरी ऑनलाइन के सूत्रों ने बताया, ‘यह फिल्म स्टाइलिश थ्रिलर होगी जो एक रात में हुई घटनाओं पर आधारित होगी। यह फिल्म मई के तीसरे सप्ताह में फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।’
कमल हासन के खास राजेश इस प्रोजेक्ट को संभालेंगे। फिल्म के लिए प्रकाशराज को भी लिया गया है। सूत्र ने बताया, ‘मूल रूप से फिल्म की शूटिंग मॉरिशस में करने की प्लानिंग की गई थी। लेकिन अब लगता है कि प्लान में बदलाव होंगे। हासन ने भी कुछ लोकेशन आइसलैंड पर तय किए थे, पर कुछ कारणों से टीम ने तय किया कि अब शूटिंग इंडिया में ही होगी।’
फिल्म के कंपोजर जिबरान होंगे।