कंगना रनौत अब एक महीने से भी ज्यादा समय तक चलने वाली अपनी नई फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग के लिये यू एस उड़ने वाली है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लास वेगास, नेवाडा और सैन फ्रांसिस्को में या उसके आस पास होने वाली है, जिसमे कंगना एक एन आर आई बैंक लुटेरी की किरदार निभाने वाली है। यू एस में अपनी इस लंबी, एकदम पैक्ड शूटिंग के दौरान कंगना थोड़ा सा समय एक अन्य खास काम के लिये भी सहेजना चाहती है। दरअसल वे एक और फिल्म मेकिंग संबंधी शॉर्ट कोर्स करने को उत्सुक है। आप लोगों को याद होगा कि चंद वर्षो पहले कंगना ने न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी में दो महीने का फिल्म स्क्रिप्ट राइटिंग कोर्स किया था। क्या बात है, अन्य कोई हीरोइन होती तो शूटिंग के बाद के अपने फ्री टाइम में शॉपिंग, सिनेमा या पार्टीबाजी में टाइम पास करती पर कंगना वाकई में एक अलग वर्ग की लड़की है, जिनकी संजीदगी सबके समझने के बूते में नहीं है। एक्ट्रेस के रूप में कमाल तो वे कर ही चुकीं हैं, अब जब वे डायरेक्टर बनेंगी तो कमाल की फिल्में जरूर बनाएंगी जो की ज्यादा दूर नहीं है।