राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनोत, टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली व कप्तान एम एस धोनी के साथ नज़र आएंगी। कंगना, विराट और धोनी एकसाथ टीवी विज्ञापन में दिखेंगे। इस विज्ञापन को अपकमिंग क्रिकेट सीरीज़ के दौरान दिखाया जाएगा। इस विज्ञापन को निर्देशक राज कुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। हिरानी कंगना को लेकर पहले भी एक एड फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं। इससे पहले अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा क्रिकेट स्टार्स के साथ विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। लेकिन ये पहली बार है कि जब कोई अभिनेत्री टीम इंडिया के दो दिग्गज विराट और धोनी के साथ काम कर रही हैं।
धोनी और विराट के साथ नज़र आएंगी कंगना
1 min
