एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर पिछले दिनों काफी विवादास्पद ख़बरें आई थी। एक ओर उनका फिल्म निर्माता करण जौहर से पंगा हो गया था। दूसरी ओर उनकी आने वाली फिल्म रानी लक्ष्मीबाई पर बेस्ड फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता से भी कंगना का कुछ विवाद हो गया था, जिस वजह से केतन ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था। इसके अलावा, कंगना पर केतन के अलग होने का कोई फर्क नहीं पड़ा है और उन्होंने अपनी अगली फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की तैयारी शुरू कर दी है। आजकल कंगना मशहूर ट्रेनर सुरेश टापुरिया से घोडा चलाना सीख रही है। सुरेश इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन जैसे एक्ट्रेस को घोड़ा चलाना सीखा चुके है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार को डायरेक्टर कृष ने सुरेश से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उन्हें कंगना इस रोल के लिए किस तरह कि ट्रेनिंग चाहिए कंगना को रानी लक्ष्मीबाई के रोल के लिए दोनों हाथों में तलवार और मुंह में लगाम लेकर घोड़ा चलाना सीखना है। इसके अलावा, उन्हें फुर्ती से घोड़े से उतरना भी सिखाना है। कंगना को यह सब एक महीने के भीतर सीखना होगा, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग मई के आखिर में शुरू होने वाली है। बरहाल, कंगना के चाहने वालों को पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म से वह धमाकेदार वापसी करेंगी और इस वक़्त उन्हें एक अदद हिट की सख्त जरुरत भी है।
झाँसी की रानी बनने के लिए घुड़सवारी सीख रही है ‘कंगना’
1 min
