‘तितली’ से पहली बार निर्देशक बने कनु बहल की यह फिल्म रिलीज से पहले ही कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डंका बजा चुकी है। अब खबर है कि कनु बहल निर्देशित नई फिल्म ‘आगरा’ भी बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा रही है। फिल्म ‘आगरा’ इंडो फ्रांस को प्रोडक्शन वाली फिल्म है। यह हास्य फिल्म एक ऐसे आम इंसान की कहानी है, जो कि एक लड़की से प्यार करता है, पर उसे अपनी प्रेमिका के माता पिता की तरफ से विरोध झेलना पड़ता है। सूत्रों के अनुसार इस बार ‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में एशियन मार्केट सेक्शन में 15 देशों की तीस फिल्में आ रही हैं, उन्हीं में से एक है कनु बहल की फिल्म ‘आगरा’. कनु बहल कहते हैं-‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रोजेक्ट मार्केट सेक्शन के तहत फिल्म ‘आगरा’ का चयन होना, मेरे लिए एक बहुत बड़ी और उत्साहजनक शुरूआत है। ‘तितली’ के बाद यह मेरी अगली यात्रा है, यह फिल्म एक प्रेम कहानी के साथ सामाजिक व पारिवारिक रिश्तों की बात करती है।’’
कनु बहल की नई फिल्म ‘आगरा’ चली बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
1 min
