मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक गलती की माफी मांगी है। कपिल ने ये माफी नेपाल के लोगों से मांगी है। दरअसल कपिल ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपने शो के दौरान माउंट एवरेस्ट को भारत में मौजूद बता दिया।
कपिल ने ट्वीट किया, ‘अपने एक शो में मैंने माउंट एवरेस्ट को भारत का हिस्सा बताया था। मैं अपनी गलती के लिए सभी नेपाल वासियों से माफी मांगता हूं।’
अपने शो में कपिल ने बोला था, ‘गोरे लोग लाइम लाइट में आते हैं.. तैर के इंग्लिश चैनल पार कर लिया, कितना बड़ा समंदर है यूरोप में। बाहर से एक गोरा आया हिमालय पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ गया..हमारे घर में है माउंट एवरेस्ट… हम लोग नहीं चढ़ते, हम लोग आलस कर जाते हैं बेसिकली..कि खा-पी के चढ़ जाएंगे.. ये कौन सा पिघली जा रही है….बात ये नहीं कि हम लोग रिकॉर्ड्स नहीं बना सकते।