पिछले कुछ दिनों से कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मोदी पर ट्विटर के द्धारा डायरेक्ट व्यंग्य किया था और मुबंई बीएमसी पर पांच लाख की रिश्वत का इल्जाम लगाने के बाद वे खुद ही कुछ ऐसे फंसे कि अब उन्हें इन सारे झंझटो से बाहर निकलना भारी पड़ रहा है। आखिर कपिल ने ऐसा क्यों किया ? है तो ये दूर की कोड़ी लेकिन सच भी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों कपिल के मित्र और पार्टनर सिद्धू ने बेजीपी से रिजाइन कर अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया था। सिद्धू से अपनी दोस्ती निभाने के चक्कर में कपिल ने अपनी पोजिशन का फायदा उठाते हुये बीजेपी को बदनाम करने के लिये मोदी और बीएमसी पर इल्जाम लगाते हुये बीजेपी और मोदी को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया। लिहाजा अब कपिल को बीएमसी और कुछ अन्य विभागों द्धारा उनके दोनो घरों में इन्लीगल निर्माण करने के बाद नोटिस के अलावा कुछ दायर किये गये केसो का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि हाल में सिद्धू ने अपनी अलग पार्टी बनाने से मना कर दिया लेकिन कपिल तो फंस गये।
कपिल का दाव पड़ा उल्टा
1 min
