कॉमेडियन कपिल शर्मा ने नरेन्द्र मोदी से अच्छे दिनो के बारे में क्या पूछा उनका विवादो से जैसा नाता हो गया हो हालांकि इस बार उनके खिलाफ तो कोई शिकायत दर्ज नही हुई लेकिन उनके शो ‘द कपिल शर्मा’ को लेकर हाल ही में शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत शो में तंबाकू उत्पादों से जुड़े कानून के उल्लंघन को लेकर की गई है।
बता दें कि यह शिकायत बीते रविवार को दिखाए गए ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान उनके साथी कलाकार कीकू शारदा को सिगार हाथ में लिए दिखाए जाने पर की गई है।
शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान टीवी पर तंबाकू से जुड़ी चेतावनी तो दिखानी ही चाहिए थी, कानूनन शो के पहले और बीच में जागरुकता का वीडियो भी दिखाना जरूरी था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस संबंध में कार्रवाई के लिए जल्द ही सूचना व प्रसारण मंत्रालय को सिफारिश कर सकता है।