कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से एक बार फिर वापसी कर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनके इस शो का उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले एपिसोड में कपिल के साथ शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘फैन’ का प्रमोशन करते नजर आएंगे, ये बात तो आप सब जानते ही हैं। वहीं अब इस शो के सेट का फर्स्ट लुक भी जारी हो चुका है जहां पर कपिल के साथ उनकी पूरी टीम दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी।
कपिल और उनकी पूरी टीम इस नए शो को लेकर बहुत उत्साहित है और शो को मनोरंजक बनाने के लिए काफी मेहनत भी कर रहे है। कपिल ने ट्विटर पर अपने सेट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘नया सेट कैसा है? ‘द कपिल शर्मा शो’ 23 अप्रैल सोनी टीवी।’ आप सभी को प्यार।
How's new set ? "TkSS23rdaprilonsony". Love u all :)) pic.twitter.com/Wl7X7ln5LY
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 29, 2016