बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर ने अपना 46वां जन्मदिन न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया। ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जो उनके बर्थडे में शामिल नहीं हो सके। लेकिन साथ नहीं थे तो क्या हुआ सभी बॉलीवुड स्टार्स ने करण जौहर को उनके जन्मदिन पर दिल से बधाई दी। सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, टाइगर श्रॉफ जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने करण जौहर के लिए बेहद इमोश्नल मैसेजेस की लाइन लगा दी। बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा हो जिसके साथ करण जौहर कि न बनती हो।
बॉलीवुड के स्टार किड्स के लिए गॉड फादर कहे जाने वाले करण जौहर अबतक कई स्टार किड्स को फिल्मों में लॉन्च कर चुके हैं। महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को फिल्मी करियर देने के बाद अब करण जौहर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को अपनी फिल्म ‘धड़क’ से लॉन्च कर रहे हैं। वहीं उनकी आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को भी करण जौहर, रोहित शेट्टी की फिल्म’सिंबा’ में लेकर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के इस चहेते फिल्ममेकर को सोशल मीडिया पर ढेरों बधाई और इमोशनल मैसेज मिल रहे हैं। कैटरीना कैफ ने करण जौहर के साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए बधाई दी हैं। तो वहीं फराह खान, अनुष्का शर्मा, एकता कपूर ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
Happy birthday @karanjohar sir! Your birthday gift from us is expected on the 23rd of november! ❤🤗🙏
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) May 25, 2018
Happy birthday darling @karanjohar … like u smiling like this.. not pouting 😜sooo upset im missing ur birthday bash😜 pic.twitter.com/FlLCrkiAyT
— Farah Khan (@TheFarahKhan) May 25, 2018
Happy happy birthday @karanjohar ❤️You’re just the best 👑 #nyc #bdayboy pic.twitter.com/umxZRJbskv
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) May 25, 2018
He’s a legend in d making or perhaps already one.He is a have not inside, but outside he has manifested a world of riches in goodwill.Probably d hardest working man I know n probably least known 4 that skill as he makes it look so easy.I call him pappu. Happy birthday @karanjohar
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 25, 2018
Throwback to the day you taught me how to pout!! But ive learnt so much more from you Karan. Happpy happpy bday!!! They really dont make humans like you anymore .. ❤️❤️❤️ @karanjohar pic.twitter.com/0wVSdOOyAz
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) May 25, 2018
Happy birthday @karanjohar! For always being there for me, to guiding me, to directing me and for just giving the best hugs coz you feel like it…. I will always be eternally grateful. You’ve turned a year younger, again!! Have a blast. 🤗
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 25, 2018
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.