60वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की रात कुछ अनूठी कॉमिक टाइमिंग्स देखी गई। शुरूआत से लेकर अंत तक इन दोनों होस्ट – कपिल शर्मा और करण जौहर ने दर्शकों को समारोह से बांध कर रखा।
ये दोनों दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। वे सर्वश्रेश्ठ हाजिर जवाबी का प्रदर्शन कर रहे थे और प्रत्येक हस्ती को अपने अंदाज में प्रस्तुत कर रहे थे। उन्होंने सही अंदाज में दर्शकों को हंसाया।
कपिल शर्मा और करण जौहर ने कुछ मेहमानों के लिये पानी पुरी वाला की भी व्यवस्था की। जैसे कि रेखा ने शाहिद कपूर को पानी पुरी खिलाई। श्री श्रीराम नेने, जो कि अपनी पत्नी माधुरी दीक्षित के साथ आये थे, को होस्ट द्वारा रोमांटिक नहीं होने का टास्क दिया गया। उन्होंने माधुरी के लिये एक रोमांटिक गाने पर उनसे डांस करवाया और इतना ही नहीं उन्हें माधुरी को पानीपुरी भी खिलानी थी।