मुम्बई में फिल्म ‘अलीगढ़’ की स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर फिल्मकार हंसल मेहता, अभिनेता राजकुमार राव और करण जौहर मौजूद थे। करण जौहर ने इस मौके पर कहा कि हंसल मेहता की फिल्म ‘अलीगढ़’ इस दौर की प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म है। उन्होंने ट्विटर पर यह भी लिखा कि ‘अलीगढ़’ बेहद मार्मिक फिल्म है।‘ फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रामचंद्र सिरस की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में मनोज बाजपेयी प्रोफेसर के किरदार में और राजकुमार राव एक पत्रकार की भूमिका में हैं। साथ ही फिल्म 26 फरवरी को रिलीज होगी।





