निर्माता-निर्देशक करण जौहर अब साउथ फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे है। करण तमिल फिल्म ‘ओ कधल कनमणि’ का हिंदी रीमेक बनाएंगे जिसके लिए उन्होंने प्रसिद्ध डायरेक्टर मणि रत्नम से हाथ मिलाया है। करण ने ट्विटर पर लिखा हिंदी रीमेक के लिए मणि रत्नम के साथ काम करने का सौभाग्य पाकर मैं धन्य हो गया।
Honored to collaborate with Mani Ratnam on the recreation of his labour of love….directed by Shaad Ali….@DharmaMovies..cast coming up!
— Karan Johar (@karanjohar) December 31, 2015
फिल्म में आदित्य राय कपूर और श्रद्धा कपूर हैं। हिंदी रीमेक का निर्देशन भी शाद अली करेंगे और रत्नम उनके सहायक होंगे