अभिनेता करण शर्मा को लाइफ ओके के शो ‘भक्तों की भक्ति में शक्ति’ में कैमियो करने के लिए लाया गया है।
दूसरे कामों में व्यस्त करण इस शो की थीम की वजह से इसे करने को राजी हो गए। करण ने कहा, ‘‘मैं असल जिंदगी में बहुत आध्यात्मिक इंसान हूं इसलिए जब ‘भक्तों की भक्ति में शक्ति’ करने के लिए मुझे काॅल आई तो मैं इस शो की भक्तिमय थीम की वजह से इसे ना नहीं कर सका। दूसरे, शो के निर्देशक दिनेश जी के साथ मैं पहले भी काम कर चुका हूं इसलिए मैंने अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद इस कैमियो को हां कह दिया।’’
करण शो में एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं जो गुलमर्ग में बाॅर्डर पर जवानों द्वारा जीरो डिग्री में लड़ रही लड़ाई को कवर करने गया है। शो में शूटिंग के अनुभव के बारे में करण ने कहा, ‘‘जब हम शूट करने गए तो वहां काफी गर्मी और धूप थी जिसकी वजह से हमें बर्फ की जगह नमक का उपयोग करना पड़ा।’’
देखिए करण शर्मा को भक्तों की भक्ति में शक्ति में 16 अप्रैल को सिर्फ लाइफ ओके पर