टीवी की दुनिया के एक्टर करणवीर बोहरा टीवी शोज़ मे अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीतने के बाद अब बड़े पर्दे का रूख करने जा रहे है। मुम्बई के प्लश सबर्बन रेस्तरां मे करणवीर बोहरा ने अपने नए प्रोडक्शन कंपनी‘फायरबर्ड प्रोडक्शंस’ की घोषणा की। इस मौके पर निर्देशक ललित मोहन,कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा,टी-सीरीज के सीईओ अजय कपूर,पिता महेंद्र बोरा और पत्नी टीजे सिद्धू मौजूद थे। अपने नए प्रोडक्शन कंपनी के बारे मे बात करते हुए करणवीर बोहरा ने कहा की‘फायरबर्ड प्रोडक्शंस’द्वारा निर्मित अपने नए फिल्म की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह फिल्म एक संगीतमय मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है। इस फिल्म मे जो मेरे किरदार है उसे काफी विचार मंथन के बाद मेरे लिए चुना गया है। मैं आशा करता हूं कि मेरी फिल्म दर्शकों को पसंद आए।




