बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2016 अलग अंदाज में नजर आई करीना बेबी बंप बंप के साथ डिजाइनर सब्यसाची के लिए रैम्प पर वॉक किया। इस दौरान करीना ने हरे रंग का लहंगा और कुर्ती स्टाइल की चोली पहनी थी।

करीना ने भावुक होते हुए कहा कि यह वॉक उनके लिए यादगार रहेगी क्योंकि पहली बार उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के साथ रैंप पर वॉक की है.
करीना ने कहा, ‘यह कोई एक नहीं है….हम दो हैं. यह बेहद खास लम्हा है. मैंने पहले कभी सब्यसाची के लिए रैंप वॉक नहीं किया है. हम एकसाथ फिल्म नहीं कर सके। लेकिन यह लम्हा बेहद खास है.’

जब करीना से पूछा गया कि क्या रैंप वॉक के दौरान गर्भ में से बच्चे ने लात मारी? तो करीना ने हंसते हुए कहा, ‘मैं इतनी घबराई हुई थी कि मुझे पता ही नहीं लगा कि ऐसा हुआ या नहीं। बता दे कि नवाब परिवार में दिसंबर तक बच्चे की किलकारी गूंजेगी।