वैसे तो करीना ने अब तक के अपने पन्द्रह वर्षीय करियर में तरह तरह की भूमिकाएं निभाई है लेकिन फिल्म मेकर आर. बाल्की की फिल्म में करीना ने जो कॉरपोरेट स्त्री की भूमिका निभाई है उससे वह बेहद खुश है, अपने इस न्यू अवतार को लेकर वह इतराये बिना नहीं रह रही है, बेहतरीन स्टाइल के कपड़े और अजब ढंग के लुक्स की शौकीन करीना को इस फिल्म में अपने करियर में पहली बार बतौर कॉरपोरेट वुमन, घुटने तक के स्कर्ट, पैन्ट सूट पहनने का मौका मिला है खबरों के अनुसार इस तरह के कपड़े वही स्टार पहनने के काबिल है जो शारीरिक तौर पर फिट हो और फिटनेस फ्रीक करीना जो वैसे भी हर रोज़ एक्सर्साइज करती है, अब तो और भी ज्यादा सीरियसली लग गई है अपने को फिट्टम फिट करने के लिये, यहां तक की शूटिंग के बीच ब्रेक के दौरान भी वह स्टूडियो जिम में पिलेट्स करने में लग जाती है। करीना के प्रॉफेशनलिज़्म का जवाब नही।
कॉरपोरेट लुक्स में करीना का फिट्टम फिट बदन
1 min
