नीली झील सी आँखों वाली करीना कपूर खान हॉलीवुड की फिल्मों के लिये एकदम फिट हैं बॉस, लेकिन बेबो हैं कि मानती नहीं, वो बेकरार क्यों नहीं हो रही हैं यह जानती ही नहीं। आजकल तो हर बॉलीवुडी स्टार को हॉलीवुड के मेकर जकड़ कर अपनी विदेशी फिल्मों के पंजों में ऐसे ले उड़ रहे हैं जैसे हंस मोती चुरा कर भागते हैं। करीना कैसे उन बाज नजरों से अब तक बची हुई हैं ? जब यह सवाल करीना के सामने रखा मैंने तो वे बोलीं ‘हॉलीवुड मेरा गोल कभी नहीं रहा। नो, लॉस एंजेलेस (यू एस ए) इज नॉट फॉर मी’ जो वहां जाता है, नाम कमाता है उनके लिये मेरे दिल में प्रशंसा ही प्रशंसा है पर मैं हॉलीवुड के लिये नहीं हूँ, मेरी प्राथमिकताएं एकदम अलग हैं, मैं हॉलीवुड को किसी अवेन्यु की नजर से नहीं देखती हूँ। मेरे ख्याल से बॉलीवुड की फिल्मों में ही इतनी ढ़ेर सारी संभावनाओं वाली भूमिकाएं हैं अभिनेत्रियों के लिये की उन्हें अपना पोटेंशियल यहीं साबित करने का मौका मिल सकता है और फिर मैं एक एक्ट्रेस के साथ साथ एक अदद पर्सनल लाइफ भी जीना पसंद करती हूँ, मैं एक पत्नी भी हूँ, बहु भी हूँ। मैं अपने घर की जिम्मेदारियों को निभाते हुए काम करना चाहती हूँ ‘वाह, क्या बात कही, अब हम जोर शोर से गा सकते हैं, दूर हटो ए दुनिया वालों करीना कपूर हमारी है।’
करीना कब तक बचेंगी उनकी बाज नजरों से ?
1 min
