फिल्म ‘की एंड का’ में वर्किंग वुमेन की भूमिका निभाने वाली करीना कपूर ने हाल ही में एक दिलचस्प बयान दिया। फिल्म ‘की एंड का’ के प्रमोशन के समय करीना कपूर से जब पूछा गया कि उनका रिएक्शन क्या होगा जब कभी सैफ उनसे कहें कि वे हाउस हसबैंड बनना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस करीना कपूर ने कहा कि ‘यदि मेरे पति सैफ अली खान फिल्मों से ब्रेक लेते हैं तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है, उन्हें 23 साल हो गए काम करते हुए यदि वह अपने करियर से ब्रेक लेना चाहतें हैं तो बेशक ले सकतें हैं।‘ करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘की एंड का’ के प्रमोशन में व्यस्त है। आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना एक वर्किंग वुमेन व अर्जुन कपूर हाउस हसबैंड के किरदार में दिखेंगे।
OPPSSS!! सैफ के हाउस हसबैंड बनने पर ये क्या बोली करीना कपूर
1 min
