करीना कपूर खान अपने बिंदास एटिट्यूड के लिए जानी जाती हैं. वे फैमिली और काम में बैलेंस बनाकर चलती हैं. पिछले साल करीना कपूर खान पति सैफ, तैमूर, ननद सोहा अली खान, कुणाल खेमू और इनाया नाओमी खेमू के साथ वैकेशन पर गई थीं. इस दौरान सोशल मीडिया पर करीना की बिकिनी तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने सैफ की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि उन्होंने करीना को बिकिनी पहनने दी.
इसी वाकये पर अब पहली बार करीना कपूर ने अरबाज खान के शो में चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, एक ट्रोल ने करीना की बिकिनी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था- ”भाड़ में जाओ सैफ अली खान. आपको शर्म भी नहीं आती कि आपने अपनी पत्नी को बिकिनी पहनने की मंजूरी दी.” ट्रोलर्स के इस कमेंट पर करीना ने बिंदास जवाब देते हुए कहा- सैफ कौन हैं जो कि मुझे बिकिनी पहनने से रोकेंगे?
उन्होंने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मेरा रिश्ता ऐसा है जिसमें सैफ मुझे कहेंगे कि तुम बिकिनी क्यों पहन रही हो? तुम ऐसी चीजें क्यों कर रही हो? मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचती हूं. मुझे लगता है कि हम एक जिम्मेदार रिश्ता शेयर करते हैं. वे मुझ पर विश्वास करते हैं और अगर जब मैं बिकिनी पहन रही हूं तो यकीनन ही इसके पीछे कोई वजह होगी. मैं डिप ले रही थी.” अरबाज खान के चैट शो में करीना ने इसका भी खुलासा किया कि क्यों वे सोशल मीडिया पर नहीं है? बकौल करीना- ”भले ही मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं. लेकिन मैं सब खबर रखती हूं. मुझे सब कुछ मालूम रहता है.”
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.