बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर के बीच तलाक को लेकर कई दिनों तक वाद विवाद चलता रहा लेकिन अब दोनों के बीच तलाक के केस को लेकर समझौता हो गया है। दोनों आपसी सहमति से अलग होने के लिए तैयार हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर भी असहमति थी लेकिन अब फैसला हुआ है कि बच्चे करिश्मा के पास ही रहेंगे और संजय को उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई है। साथ ही इस समझौते में संजय ने अपना मुंबई का घर करिश्मा के नाम कर दिया है और दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ का बॉन्ड खरीदा है। इस बॉन्ड के जरिए बच्चों को खर्च के लिए हर महीने 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।
बता दें कि करिश्मा कपूर ने 29 सितंबर, 2003 को बिजनेसमेन संजय कपूर से शादी की थी और साल 2012 में इन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया, फिलहाल करिश्मा अपनी मां के साथ रह रही हैं।