बिग-बॉस रियेलिटी शो से शुरू हुई करिश्मा तन्ना व उपेन पटेल की प्रेम कहानी पूरे टीवी जगत में प्रसिद्ध हो गई है। यह टीवी जोड़ी ‘एमटीवी लव स्कूल’ में लव-गुरु की भूमिका निभा रही है। करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल इस शो के अगले एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ के ‘मेरी महबूबा’ गीत पर थिरकते नजर आएंगे। साथ ही अगले एपिसोड में इसमें टास्क दिया जाएगा जिसमें लड़का अपनी प्रेमिका को बाहों में लेकर स्विमिंग पूल में डांस करेगा।
दरअसल जब एक प्रतियोगी जोड़ी गीत पर अपनी प्रस्तुति नहीं दे पाती, वहीं करिश्मा और उपेन डांस करने से खुद को नहीं रोक पाते।” एमटीवी पर प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम वास्तविक जीवन की जोड़ी के संबंधों पर केंद्रित है।