कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ में अपनी एक्टिंग और से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है और वे जल्द ही निर्देशक अश्विनी धीर की फिल्म ‘अतिथि इन लन्दन’ में अहम भूमिका मंए नज़र आएंगे, हाल ही में कार्तिक ने मुम्बई में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की, और इस खबर को अपने फैन्स तक पहुँचाने के लिए उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का सहारा लिया।
https://twitter.com/theaaryankartik/status/782856108599836672
अश्विनी धीर ने इससे पहले ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ में अजय देवगन और कोंकणा सेन शर्मा को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। किआन इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘अतिथि इन लन्दन’ यह एक मॉडर्न लव स्टोरी पर आधारित है जिसमें कार्तिक अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहते हैं, और फिल्म एक दिन परेश रावल उनकी पत्नी के साथ कार्तिक के घर आ धमकते हैं, और फिर उसके बाद तो कॉमेडी का सिलसिला शुरू हो जायेगा. यह फिल्म लोगो को हंसने के लिए मजबूर कर देगी।