फिल्मी महकमें में जब इस बात की चर्चा होने लगी कि कैटरीना कैफ सलमान खान से इसलिए नाराज है क्योंकि सलमान ने अपनी बहन अर्पिता की शादी के जश्न में मस्ती के मूड में उसे कैटरीना कपूर कह कर पुकारा और गाहे ब गाहे यह कहना भी नहीं भूला कि उसने तो कैटरीना को खान बनने का मौका दिया था पर कैटरीना ही इस मौके से चूक गई तो यही सब सुनकर कैटरीना उस वक्त तो चुप रही लेकिन जब अर्पिता की शादी का रिसेप्शन मुंबई में मनाया गया तो वह वहां नहीं आई। बस इसके बाद खबरें उड़ने लगी कि कैटरीना सलमान से नाराज़ है।
जब इन खबरों की सच्चाई खोजी गई तो पता चला कि कैटरीना किसी से नाराज नहीं है बल्कि बहुत बिजी है। बताया जाता है कि सलमान की बहन अर्पिता की शादी एटेन्ड करने के लिए हैदराबाद जाकर लौटने के बाद वह सीधे शिमला चली गई जहाँ रणबीर कपूर इम्तियाज़ अली की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त था। वहाँ से लौटकर कैटरीना अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गई। यही वजह है कि वह सलमान की बहन अर्पिता के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल नहीं हो गई।