होली के दिन कैटरीना को गुजिया खाने का शौक है। वह जब से भारत में आकर एक्टिंग की शरूआत की है, हर साल इस दिन गुजिया जरूर खाती हैं इस हिदायत के साथ कि ‘भांग तो नहीं मिला है न?’ इस होली पर जब वह अपनी होने वाली सासू मां (नीतू सिंह कपूर) से अपनी पसंद की डिश बता रही थी,
उनकी डॉयटिशियन वहां थी- जिसने कैट को ‘गुजिया’ खाने से शख्त मना कर दिया। बता दें कि कैट का वजन गतदिनों 68 किलो हो गया था तब से वह अपने खानपान को डायटिशियन की सलाह पर नियमित कर रखी हैं। वह कहेगी- ये खाओ तो खायेंगी, कहेगी-ये मत खाओ तो नहीं खायेंगी। अब इस बार वह अपने वजन बढ़ने के डर से मनपसंद गुजिया नहीं खा सकेंगी। उफ! सेलिब्रिटी बनने की भेंट चढ़ गई होली पसंद!