बॉलीवुड के लीजेंड सुपरस्टार शशि कपूर ने इस साल क्रिसमस ब्रंच की पार्टी दी थी। जिसमें रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ साथ में दिखे थे। लेकिन ताज्जुब वाली बात यह रही कि रणबीर कि मां नीतू कपूर इस ब्रंच में नज़र नहीं आई थीं। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अपने रिलेशनशिप को इस क्रिसमस पर जगजाहिर किया। दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और शशि कपूर के क्रिसमस ब्रंच पर दोनों ही कपूर खानदान के साथ मौजूद थे। अब सबका मानना यह है कि नीतू इस ब्रंच में अपनी होने वाली बहू कैटरीना कैफ की वजह से शामिल नहीं हुईं। साथ ही पिछले साल नवम्बर में भी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कि थी जिसमें से कैटरीना कैफ को क्रॉप किया हुआ था। लेकिन बाद में रणबीर की कजिन नताशा नंदा ने वही फोटो बिना क्रॉप किए शेयर की जिसमें नीतू के साथ कैटरीना भी थीं।
OMG!!!! कैटरीना की वजह से यह क्या हुआ नीतू कपूर के साथ
1 min
