निर्देशक अनुराग बसु ने साफ कर दिया है कि किशोर कुमार की बॉयोपिक में कटरीना, रणबीर की हिरोइन नहीं होंगी। दरअसल, जग्गा जासूस के बाद अनुराग रणबीर को लेकर किशोर कुमार की बॉयोपिक बनाना चाहते हैं। इस फिल्म के लिए अभी किसी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं लाया गया है।
अनुराग ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘कटरीना के पास इस फिल्म के शूट के लिए डेट्स नहीं हैं। इसलिए दोनों का इस फिल्म में साथ काम कर पाना मुमकिन नहीं है।’ हालांकि अनुराग की ‘जग्गा जासूस’ में कैटरीना रनबीर के अपोजिट नजर आएंगी। आपको बता दें, अनुराग कैटरीना को फिल्म बर्फी के लिए भी कास्ट करना चाहते थे, लेकिन कैट के पास डेट्स नहीं थी।