शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद किंग खान और अनुष्का शर्मा की अदाकारी की हर तरफ चर्चा है. लेकिन इस फिल्म में कटरीना कैफ की अदाओं का ग्लैमर भी हैं. इसका सबूत आज रिलीज हुए टीजर में साफ नजर आ रहा है. शाहरुख खान ने फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए कटरीना के किरदार को खास अंदाज में पेश किया है.
Poore desh mein chakka jaam lag jayega
Jab Babita Kumari ka #HusnParcham lehrayega.
Stay tuned for the most sizzling song of the year releasing on December 12th!https://t.co/SQkPEdk7Dx#KatrinaKaif @anushkasharma @aanandlrai @ajayatulonline @irshad_kamil @BoscoMartis pic.twitter.com/buKGxKqYOr— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 10, 2018
ट्वीट में शाहरुख ने लिखा, पूरे देश में चक्का जाम लग जाएगा, जब बबिता कुमारी का हुस्न परचम लहराएगा. आने जा रहा है 12 दिसंबर को फिल्म का शानदार गाना. इस गाने में कटरीना कैफ का रोल ग्लैमरस लुक में नजर आ रहा है. मिनी स्कर्ट-टॉप पहने हुए कटरीना कैफ कर्ली हेयर में खूबसूरत नजर आ रही हैं. कटरीना इसके पहले ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में सुरैया के रोल में नजर आई थीं. फिल्म में कटरीना के डांस स्टेप्स की काफी तारीफ हुई थी.
Masha Allah. Thx Al Kout & Cinescape for getting me to meet such beautiful people. Ana Ahbak…I love you Kuwait. Ishqbaazi ho gayi Aap sab se. Let’s hear the song again… https://t.co/c3NANjdCJ7 pic.twitter.com/exj1iMTR3o
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 7, 2018
फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज हुए हैं. पहला गाना अनुष्का और शाहरुख खान के बीच फिल्माया गया है. वहीं दूसरा गाना पहली बार शाहरुख खान और सलमान खान की जुगलबंदी को दिखा रहा है. फिल्म को 21 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में यह खान फैंस के लिए क्रिसमस के मौके पर बेहतरीन ट्रीट साबित हो सकती है.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.