बिग बॉस 14 के फिनाले वीक में अभिनव शुक्ला ने बोट टास्क जीतकर फिनाले में पहुंचने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बन चुके हैं. इससे पहले शो में रूबीना दिलाइक से हुई तगड़ी बहस के बाद कविता कौशिक घर से बाहर हो चुकी हैं. इसको बाद कविता के पति रोनित बिस्वास (Ronit Biswas) ने ट्वीट करते हुए अभिनव शुक्ला पर एक गंभीर आरोप लगाया है.
कविता कौशिक के पति रोनित बिस्वार (Ronit Biswas) के ट्वीट ने मचाया हंगामा. अभिनव शुक्ला के खोले राज.
कविता कौशिक के पति रोनित बिस्वास बिस्वास (Ronit Biswas) ने ट्वीटर पर कई ट्वीट किए हैं. रोनित लिखते है कि “मुझे लगता है कि अब सच्चाई बताने का समय आ चुका है. टीवी पर नजर आ रहा ये इंसान एक जेंटलमैन नहीं हैं.”
Well let me put the truth out there.. the not so gentleman we’re talking about has a severe alcohol problem and used to get pissed drunk and message KK through the night wanting to talk and meet up at all odd hours. So much so that she had to call the cops on him more than once
— Ronnit (@ronnitb) December 3, 2020
वह आगे कहते हैं कि “अभिनव शुक्ला को एल्कोहल लेने की आदत है. उसने नशे की हालत में मेरी पत्नी को कई बार फोन किया है. वो मेरी पत्नी से आधी रात में मिलना चाहता था. इसके अलावा भी बहुत कुछ है जो अभिनव शुक्ला के बारे में बताया जा सकता है. एक बार तो हालत ऐसी हो गई थी कि मुझे और मेरी पत्नी को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ गई थी.”
रोनित बिस्वास (Ronit Biswas) अपने अगले ट्वीट मेम कहते है कि “ये वही इंसान है, जिसने हमसे काम की भीख मांगी है. अभिनव शुक्ला मेरे घर पर मदद मांगने आया था. वह एक फिल्म बनाना चाहता था. केवल अभिनव शुक्ला के लिए हमने उस फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं ली. मैंने उसे अपने घर में शूटिंग करने की जगह दी. वह अपने घर पर कुछ कारणों के चलते शूटिंग नहीं कर पा रहा था. अब अभिनव शुक्ला बोल रहा है कि वो उसी महिला से बदला लेगा, वो अपने आप को मर्द कहता है. क्या ये वाकई सच है.”
रोनित बिस्वास (Ronit Biswas) के इस ट्वीट ने ट्विटर पर हंगामा मचा दिया है. उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.