संजय दत्त :– फिल्म ‘वास्तव’ में जो हमने दही हांडी का गीत ‘हर तरफ है ये शोर, आया गोकुल का चोर’ में जिस तरह डान्स किया और दृश्य दिया वो कभी नहीं भूल सकता। अब तो मै हर त्यौहार का बेसब्री से इंतज़ार करता हूं और उसे खूब एन्जॉय करता हूँ। मेरे बच्चों को दही हांडी का त्यौहार इतना पसंद है कि वे खुद एक दूसरे पर गिरते पड़ते चढ़ते और खुद टाँगी गयी रस्सी तक पहुँचने की कोशिश करते हैं। आप सबको कृष्णाष्टमी की बहुत बहुत बधाइयाँ।
अब तो मै हर त्यौहार का बेसब्री से इंतज़ार करता हूं – संजय दत्त
1 min
