अपने गायकी और अभिनय के माध्यम से हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव की इस नवरात्री के मौके पर एलबम ‘माई आ गईली’ दर्शको का मनोरंजन करने आ गयी है डी.आर.जे रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत की गयी इस देवी गीत, भक्ति भरे एलबम में कुल 9 गाने है जिनमे खेसारी ने अपनी आवाज़ दी है। खेसारी हमेशा कई देवी गीत के माध्यम से दर्शको को प्यारे प्यारे गीत सुनाते है जिसे दर्शक हमेशा बहुत पसंद भी करते है। ‘माई आ गईली ‘ इस एलबम के निर्माता राज जयसवाल है जिन्होंने खेसारी के साथ मिलकर कई बेहतरीन देशभक्ति और देवी गीत एलबम का निर्माण किया है जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है। ‘माई आ गईली ‘ इस एलबम के सारे गीत लिखे है प्यारेलाल यादव, मनोज मतलबी, आज़ाद सिंह और पवन पांडेय ने जबकि संगीत अविनाश झा घुँघुरु द्वारा दिए गए है। इस एलबम के सभी गीत काफी अच्छे है जो नवरात्री के मौके पर हर दर्शक सुनना पसंद करेगा।
नवरात्री के मौके पर खेसारी लाल की एलबम ‘माई आ गईली’
1 min
