कुल्लू मनाली में खेसारी और मधु का रोमांस देश का सबसे रोमांटिक प्लेस कुल्लू-मनाली में सुपर स्टार खेसारी लाल एवं गैलेमर्स अभिनेत्री मधु शर्मा के रोमांस के चर्चे जोरो पर हैं। कुल्लू के सुंदर और मनमोहक वादियों में मधु के नाज़, नाखरे, अदा तो दूसरी तरफ खेसारी के दिलफेक और रोमांस के जलवे भोजपुरी फिल्म ‘खिलाडी’ में देखने को मिलेगा। अभी तक जिन लोगों ने फिल्म देखी या सुनी है, सबके होठों पर से एक ही शब्द निकला ‘wow’. कई लोगों का कहना हैं कि क्या भोजपुरी में भी ऐसे गाने बनने लगे है? बनते है? ‘खिलाडी’ गजब की फिल्म बन पड़ी है । मेकिंग तो बड़ी कमाल की है, जिसका श्रेय फिल्म निर्माता अभय सिन्हा, डायरेक्टर असलम शेख एवं साउथ के कैमरामैन वासु देवा राव को जाता हैं। कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना ने काफी मेहनत की है। गुन्गुरु जी ने कमाल का म्यूजिक कम्पोज किया तो गाने के बोल प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और पवन पाण्डेय. यशी फिल्म्स बैनर, फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, मनीष सिंगल और समीर आफताब. स्टारकास्ट : खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस, शिविका दीवान, एवं सुदेश कौल ।