कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में ‘पलक’ का किरदार अदा करने वाले किकू शारदा के खिलाफ हाल ही में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस ने किकू शारदा को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान किकू ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का मजाक उड़ाया था। जिसके बाद उनके भक्तों ने किकू पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने व भड़काने का आरोप लगाया।
बता दें कि किकू शारदा छोटे पर्दे का एक जाना माना चेहरा है इन्हे सब टी.वी के हास्य धारावाहिक ‘एफआईआर’ से अलग पहचान मिली।