हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा किम कार्दाशियां को पेरिस के एक होटल में बंधक बनाया गया। किम पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने अपनी मां क्रिस जेनर, बहनें कॉर्टनी कार्दशियन और केंडेल जेनर के साथ पहुंची थी।
खबरों के मुताबिक किम के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘रविवार रात उन्हें पेरिस के एक होटल में बंदूक की नोंक पर दो लोगों ने बंधक बना लिया गया. दोनों लोग चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे और पुलिस की ड्रेस पहने हुए थे. किम के साथ बुरा बर्ताव किया गया लेकिन उन्हें किसी भी तरह के नुकसान पहुंचाए जाने की खबर नहीं है.’
लेकिन इस घटना के बाद से वो काफी डरी हुई हैं। उनके पति केन्ये वेस्ट को जैसे ही इस घटना के बारे में सूचना मिली, वो न्यूयार्क में अपना लाइव शो आधे में ही छोड़ कर वहां से निकल गए।